Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर पुलिस मुठभेड़ में चार गो तस्कर घायल अवस्था में गिरफ्तार, दो पुलिस...

पुलिस मुठभेड़ में चार गो तस्कर घायल अवस्था में गिरफ्तार, दो पुलिस कर्मी भी घायल

0

बसखारी अम्बेडकरनगर। बसखारी पुलिस व गोवंश वध के कार्य में लिप्त शातिर गो तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में चार गो तस्कर घायल अवस्था में गिरफ्तार कर जेल भेज दिये गये है। जबकि मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मियों के भी घायल होने की खबर है। पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गिरफ्त में आये इन गोतस्करो के द्वारा बीते दिनों हंसवर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का भी आरोप है। मुठभेड़ 12 सितंबर की भोर तीन से चार बजे की बीच बताई जा रही है। कानून व्यवस्था को मुकम्मल करने के लिए गस्त पर निकली बसखारी पुलिस को हरैया बाइपास के पास बुढ़नापुर भट्ठा मे स्थित बाग मे कुछ व्यक्ति के द्वारा गोवंश को लेकर गोवध करने के लिये मौजूद रहने की खबर मिली। जिस पर उप निरीक्षक प्रेम बहादुर यादव व उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक को सूचित करते हुए उक्त स्थान पर पहुंच गए।इसी बीच थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह भी अपने हमराही पुलिस टीम के साथ पहुंचकर दोनों उप निरीक्षको व पुलिस टीम के साथ गो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी करने लगे।पुलिस से घिरता देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसमें दो पुलिसकर्मी कुशल पाल और शैलेंद्र चौहान घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्यवाही को पैर में गोली लगने से घायल तीन अभियुक्तों व मुठभेड़ के दौरान भागने की वजह से गिरने पर पैर मे चोटिल एक अभियुक्त को बसखारी पुलिस में गिरफ्तार कर लिया।और दोनों घायल पुलिसकर्मियो के साथ उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी ले गये।पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम
मो0 आरिफ पुत्र मो इरफान अहमद निवासी नगपुर थाना जलालपुर,एकलाख अहमद पुत्र रईश अहमद निवासी नगपुर थाना जलालपुर,इरफान पुत्र वाजिद अली निवासी कौडाही थाना बसखारी, प्रमोद पुत्र लोधई निवासी हथिना इंदईपुर थाना आलापुर बताया। साथ ही यह भी बताया कि बीते दिनों हंसवर पुलिस टीम पर फायरिंग कर उन्हें चकमा देते हुए भागने में भी उनकी भूमिका रही है।बसखारी पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 अदद गोवंश,1 अदद लकडी के ठेहा,4 अदद रस्सी ( नायलॉन),4 अदद प्लास्टिक की बोरी,2 अदद टार्च,1 अदद 32 बोर नाजायज तमन्चा,1 अदद खोखा कारतूस 32 बोर,2 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर,2 अदद 12 बोर नाजायज तमन्चा,2 अदद खोखा कारतूस 12 बोर,4 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद करने का भी दावा किया है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक सन्त कुमार सिंह,उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह,उपनिरीक्षक प्रेमबहादुर यादद के साथ दीपचन्द्र यादव,आशुतोष कुमार, ज्योति प्रकाश शुक्ला,सौरभ यादव,अमित चौरसिया, ललित कुमार,दीपक यादव,कौशिन्दर सिंह, कुशलपाल सिंह, शैलेन्द्र चौहान,विनोद यादव आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों को इलाज करने के बाद सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपियों का लंबा अपराधिक इतिहास


पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्तों का लंबा अपराधी इतिहास है। इनके ऊपर जनपद के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट,गोवध निवारण अधिनियम,पशुक्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगेय धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खागलने के लिए अन्य जनपद व प्रांत में भी संपर्क बना रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए हुए आरिफ के ऊपर बसखारी, जलालपुर, कटका मालीपुर सहित अन्य थानों में एक दर्जन से अधिक गंभीर धाराओ में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एकलाख जलालपुर, बसखारी, जैतपुर के थानों में 10 आपराधिक मुकदमों में तो इरफान बसखारी थाने में दर्ज 6 मुकदमों में वांछित अभियुक्त है। जबकि प्रमोद कुमार बसखारी थाने में दर्ज एक मुकदमे में वांछित आरोपी बताया जा रहा है। इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि ऑपरेशन प्रहरी के तहत रात्रि ग्रस्त पर निकली पुलिस को यह सफलता मिली है। पुलिस की गिरफ्त में आए हुए गो तस्करों के ऊपर जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों अपराधी मुकदमे दर्ज हैं। आगे की और विधि कार्रवाई के लिए अन्य जनपदों एवं प्रान्तों में भी उनके आपराधिक इतिहास को खागलने के लिए जरूरी विधिक कार्रवाई की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version