अम्बेडकर नगर। पूर्व सांसद रितेश पांडे ने मानवता की मिसाल पेश की है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान अहिरौली थाना क्षेत्र के मिझौड़ा–तिवारीपुर मोड पर ई-रिक्शा एवं मोटरसाइकिल से हुई भिड़ंत में दो युवक विशाल वर्मा और पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये थे। पूर्व सांसद ने अपने काफिले की वाहनों को रुकवा कर एंबुलेंस की प्रतीक्षा न करते हुए अपनी गाड़ी से जिला चिकित्सालय भेजवाया। पूर्व सांसद ने सीएमएस को फोन कर समुचित इलाज के लिए कहा। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।