मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदीन पुरवा गांव में बीते बृहस्पतिवार को विद्युत विभाग द्वारा बकाएदार उपभोक्ताओं के बिल वसूली का अभियान चलाकर विद्युत विभाग की टीम द्वारा बकायेदारों उपभोक्ताओं को कनेक्शन विच्छेदन की रसीद दिया गया था। अभियान के तहत विद्युत टीमों द्वारा इनायतनगर पूरे हरदीन गांव निवासी विंद राज यादव पुत्र रामानंद व काशीराम यादव पुत्र कन्हैयालाल का विद्युत बिल बकाया होने से उन्हें बकाया बिल जमा करने के लिए कहा गया लेकिन उनके द्वारा मना कर दिया गया। जिसके बाद अभियान में शामिल टीमों द्वारा कनेक्शन विच्छेदन की रसीद उन्हें देकर कनेक्शन को संविदा कर्मी लाइनमैन अंकित कुमार द्वारा विच्छेदन किया गया था।
बता दे कि इनायत नगर थाना के विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत इनायतनगर पूरे हरदीन गांव मं विद्युत विभाग की टीम द्वारा बीते बृहस्पतिवार को बकायेदार उपभोक्ताओं के बिल वसूली का अभियान चला कर बटाईदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदन किया गया था। जिसमें उपभोक्ता विंद राज यादव पुत्र रामानंद व काशीराम यादव पुत्र कन्हैया लाल के परिसर को चेक किया गया तो उनके कनेक्शन पर बकाया विद्युत बिल 70 हजार 4 सौ 21 रुपया बकाया पाया गया था। जिसे जमा करने हेतु उपभोक्ता से कहा गया। उपभोक्ता द्वारा बिल जमा करने से इनकार किया गया। जिसके बाद कनेक्शन विच्छेदन की रसीद देकर विच्छेदन किया जाने लगा तो उपभोक्ता द्वारा चेकिंग टीम से जमकर अभद्रता की गई। कनेक्शन काट रहे संविदा कर्मी लाइनमैन अंकित कुमार के साथ मारपीट की गई। किसी तरह चेकिंग टीम द्वारा कनेक्शन काटा गया। टीम के वापस आने के बाद बिना बकाया जमा किए ही उपभोक्ता द्वारा कनेक्शन जुड़वाए जाने का दबाव बनाया गया। कनेक्शन न जोड़ने पर शाम को संविदा कर्मी लाइनमैन अंकित कुमार को विंध्य राज यादव द्वारा फोन करके जमकर धमकाया गया। वही संविदा कर्मियों को घटना की जानकारी मिलते ही सभी कर्मी लामबंद होकर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण कार्यालय के सामने मामले में कार्यवाही को लेकर शुक्रवार को धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही अधिशासी अभियंता एस एन यादव व उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह सहित अवर अभियंता मिल्कीपुर रामचरित्र मौके पर पहुंच कर दोषी उपभोक्ता के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद नाराज एवं उग्र विद्युत कर्मी शांत हुए थे। जिसके बाद अवर अभियंता रामचरित्र सहित दर्जनों संविदा कर्मियों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरि तहरीर पुलिस को देते हुए मनबढ़ एवं दबंग उपभोक्ता के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। विद्युत संविदा कर्मियों का यह भी कहना था कि जब तक मामले में प्राथमिकी नहीं कायम होती तब तक उनके द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने मामले में विंदराज यादव पुत्र रामानंद के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।