अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मतदान संबंधी व्यवस्थाओं के प्रभावी अनुश्रवण, नियंत्रण एवं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने हेतु प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के उपस्थिति में एन आई सी कक्ष में ईवीएम, वीवी पैट का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ इसी के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में हो रहे प्रथम रेंडमाइजेशन का जायजा लिया गया। ई वी एम की रेंडमाइजेशन के लिए 39 कंट्रोल यूनिट, 39 बैलेट यूनिट, 39 वी वी पैट मशीन प्रशिक्षण के उद्देश्य से निकाली गई। शेष का पहला रेंडमाइजेशन किया गया,जिसमें सी यू 140% , वी यू 140% तथा वी वी पैट 150% है। रेंडमाइजेशन के द्वारा जो मशीन सिलेक्ट हुई है अब उन मशीनों को अंदर से निकाल करके उनका स्क्रेनिंग करके नंबर मिलान करके अब विधानसभा के अनुसार रखा जाएगा, जो रेंडमाइजेशन में नंबर आता है उन्हीं नंबर की मशीनों को निकाल कर स्कैनिंग की जाती है। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.महेश चंद द्विवेदी, प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।