जलालपुर अंबेडकर नगर। बीती देर शाम पुलिस और भाजपाइयों के बीच चले घंटों उठापटक के बाद आखिरकार आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ । बताते चलें कि बीते मंगलवार की शाम को मालीपुर उप निरीक्षक बृजेश सिंह के नेतृत्व में चौराहे पर चेकिंग अभियान चल रहा था तभी पुलिस वालों द्वारा एक व्यक्ति को रोककर कागज और हेलमेट ना होने पर 1000 रुपये का चालान कर दिया। आरोप था कि जब परिचय दिया गया तो एक सिपाही द्वारा मोदी और योगी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई, जिसको लेकर थाने पर दर्जनों की संख्या में भाजपाई धरने पर बैठ गए। पुलिस द्वारा काफी मान मनौव्वल का प्रयास किया गया लेकिन मामला नहीं बना।सूचना पर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य पहुंचे और बातचीत का सिलसिला चलता रहा लेकिन भाजपा नेताओं द्वारा न मानने पर क्षेत्राधिकारी ने जब इन लोगों को बताया कि सिपाही बृजेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया तब जाकर मामला शांत हुआ।