जलालपुर अंबेडकर नगर। एक तरफ लोग जहां भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए पंखा कूलर के नीचे बैठ कर राहत लेते हैं वहीं दूसरी तरफ मतगणना के दौरान टीवी पर परिणाम देखने के लिए जुटे रहे परन्तु बिजली न होने से लोग काफी मायूस रहे। बताते चलें कि मालीपुर उपकेंद्र से जुड़े भदोही फीडर की इनकमिंग भूमिगत केबल लगभग सुबह 8:00 जल गई। केबल जलने से जहां भदोही फीडर की आपूर्ति ठप हो गई वहीं इसे बनाने के लिए देवसरा और मालीपुर फीडर को बंद करना पड़ा। जब तक विद्युत कर्मी मिट्टी खोदकर केबल निकालते और जोड़ने का कार्य करते तब तक लगभग 6 घंटे आपूर्ति ठप्प रही । बिजली न होने से लोग मतगणना परिणाम देखने के लिए टीवी पर टकटकी लगाए बैठे थे। लेकिन सुबह 8:00 बजे से लगभग 2:15 बजे तक बिजली न होने से लोग परिणाम नहीं देख सके। वही बिजली न होने से लोग भीषण गर्मी से भी जूझते हुए नजर आए। इस दौरान बिजली न होने से बिजली विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश भी रहा और एक दूसरे से लोग पूछते रहे भैया बिजली कब आएगी । लेकिन इस फीडर से जुड़े बिजली उपभोक्ता टीवी पर मतगणना का परिणाम नहीं देख सके।