अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में किसान बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने की। बैठक में किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं में अन्न प्रथा, विद्युत व्यवस्था, पम्प कैनाल, सोलर पैनल, खाद की उपलब्धता, नहरों की सफाई, बीज की उपलब्धता, निजी नलकूप, बोरिंग, पशु टीकाकरण आदि समस्याएं रखी गयी। समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो किसानों की समस्याएं प्राप्त हुई है उनका शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराया जाय, किसानों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने उपनिदेशक कृषि से कहा कि जिन-जिन विभागों की आज समस्यायें प्राप्त हुई है उनके निस्तारण के सम्बंध में अगले किसान बैठक में आख्या सहित प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि शत प्रतिशत गौवंशों का संरक्षण कराया जाय ताकि किसानों की फसलों को नुकसान न हों। उन्होंने वृक्षारोपण के सम्बंध में कहा कि जन सहयोग की इसमें बहुत जरूरत है और शासन की मंशा व उद्देश्य ‘एक पेड़ मां के नाम‘ उसमें आप सभी लोग एक पेड़ अवश्य लगायें और किसानो को अगर कोई समस्या आती है तो वरिष्ठ अधिकारियों के सीयूजी नम्बर पर अवगत करायें उसका तत्काल निस्तारण कराया जायेगा। इसके साथ वर्तमान में धान की रोपाई का कार्य चल रहा है इसके मद्देनजर सभी किसान भाई अपनी फसलों का बीमा अवश्य करायें, जिससे कोई अनहोनी या क्षतिग्रस्त होने की दशा में उनको क्षतिपूर्ति सहायता प्रदान की जा सकें। इसमें सभी अधिकृत बैंक पूर्ण सहयोग करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।