रबी, खरीफ और जायद की फसल में किसानों को मिल रहा 6 हजार : प्रभारी मंत्री
मिल्कीपुर, अयोध्या। अमानीगंज ब्लॉक के संत भीखा दास की तपोस्थली पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री व प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार द्वारा डेढ़ से 2 गुना एमएसपी बढ़ाई गई है, अब चना, सरसों, मटर, मसूर की फसल लगेगी। इसका बीज किसानों को मुफ्त में दिया जा रहा हैं। पिछले साल मोटे अनाजों को मुफ्त में बांटने के लिए योजना बन चुकी है जिसे दो सप्ताह में लागू कर दिया जाएगा।
सपा सरकार में दलाल खा जाते थे किसानों का हक
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गेहूं का दाम 14 सौ कुंटल होता था लेकिन किसानों को मिलता था एक हजार से 12 सौ तक बाकी रूपया बीच के दलाल किसानों का हक खा जाते थे। हम किसानों की आमदनी 2 गुना करना चाहते हैं। किसानों को कृषि यंत्र पर अनुदान दे रहे हैं। प्रदेश में 3600 करोड रुपए की बिजली प्रदेश सरकार अपने खजाने से भर रही है । अखिलेश सरकार में 295 रुपए की यूरिया 350 की थी। एसी टियन खत्म करने का काम योगी सरकार ने किया है, पिछले वर्ष में 24 लाख किसानों को मिलेट्स के मिनी किट उपलब्ध कराए गए हैं। सरकार ने तय किया कि 2027 तक सावा, कोदव आदि मोटे अनाज 2 किलो का मिनी किट मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा, प्रदेश सरकार ने महिलाओं के पोषण के लिए 6 हजार रूपया देती है।
चार लाख पच्चीस हजार किसानों को मिल रही है किसान सम्मान निधि

उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि की अठारहवीं किस्त महाराष्ट्र से किसानों के खाते में सीधे भेजा है। रबी, खरीफ और जायद फसल पर केंद्र सरकार दो हजार किसानों के खाते में समय से भेजती है। जिससे किसान भाई अपने खेती का कार्य इन पैसों से आसानी से कर सकें। अयोध्या जनपद में 4 लाख 25 हजार किसान पीएम किसान सम्मान निधि की योजना का लाभ पा रहे हैं। प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही है अयोध्या जनपद में 2134 किसानों को कृषि यंत्र का लाभ दिया गया है, मिल्कीपुर विधानसभा में 142 किसानों को लाभ मिला है।
