जलालपुर अम्बेडकर नगर। भियांव ब्लाक अन्तर्गत गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के समीप नूरपुर व अजमलपुर ग्राम सभा मे औधोगिक क्षेत्र बनाये जाने हेतु विभाग की तरफ से शुरू हुई भूमि की पैमाइश के बाद रविवार को उक्त ग्राम सभा के सैकड़ो किसानों ने ग्राम नूरपुर कला के रामापुर में किसान महापंचायत आयोजित किया और विरोध व्यक्त करते हुए फैसला लिया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य मंत्री से मिल कर उन्हें समस्या से अवगत कराएगा। किसानों के अनुसार उन की जमीनों का अधिग्रहण करके सरकार उनके जीवकोपार्जन का सहारा छीन लेगी। किसान महापंचायत में किसानों ने कहा कि नूरपुर कला व कटका से होकर गुजर रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के दक्षिण तरफ की जमीनें अत्यंत उपजाऊ कृषि भूमि है जिससे छोटे छोटे किसान अपनी व अपने परिवार की आजीविक चलाते हैं और कृषि ही उन के जीवन का सहारा है ऐसे में भूमि अधिग्रहण हो जाने के बाद हम सभी एक एक दाने के लिए मोहताज हो जायेंगे। किसानों ने मांग किया कि औधोगिक क्षेत्र को अकृषित भूमि की तरफ स्थान्तरित कर दिया जाये। किसानों ने चेतावनी दिया कि वे अपनी उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण नहीं होने देंगे भले ही इन्हें आंदोलन ही क्यों न करना पड़े। किसान महापंचायत में मौजूद जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने बताया कि समस्या को लेकर किसान पहले जिलाधिकारी, अपरजिलाधिकारी से मिलेंगे उस के बाद किसानों का प्रतिनिधि मंडल सूबे के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। किसान पंचायत में ग्राम नूरपुर कला व अजमलपुर के सैकड़ो किसान मौजूद रहे।