जलालपुर, अम्बेडकरनगर। मजिस्ट्रेट और उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई गाड़ी से आबकारी इंसपेक्टर बन कर बीयर की दुकानों की जांच करने वाले तीन लोगों को दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर के आवश्यक कार्रवाई कर शुरू कर दी है। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट व उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार नंबर यूपी 44 ए जे 2346 पर सवार तीन लोग कोतवाली जलालपुर के मालीपुर वाइन शॉप पर पहुंच और खुद को इलाहाबाद आबकारी अधिकारी बताते हुए दुकान की जांच पड़ताल शुरू कर दी। दुकानदार से बीयर की मांग पूरी होने पर यह वहां से चले गये। इस बीच सेल्समैन को संदेह हुआ और उस ने सम्बंधित विभाग को सूचित किया। तब तक फर्जी अधिकारी बने युवक मालीपुर पहुंच चुके थे। जहां मालीपुर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आयी। मामला कोतवाली जलालपुर से जुड़ा था इसलिए उन्हें कोतवाली जलालपुर लाया गया जहां पूछताछ में ये सभी फर्जी निकले। पूछंताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम आशुतोष सिंह, शिशिर सिंह व संजीव कुमार निवासी ग्राम बनकवा सिरखिनपुर थाना अखण्डनगर नगर जनपद सुल्तानपुर बताया। सेल्समैन विशाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि पूछताछ कर उचित कार्यवाही की जा रही है।