अयोध्या। भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक मिल्कीपुर स्थित केन्द्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रबंधन समिति के विभाग प्रमुखों से चुनाव कार्यो में दिए दायित्व में प्रगति की रिर्पोट ली। उन्होंने कहा कि एक समान प्रकृति के व्यवस्थाओं के प्रमुख लगातार सम्पर्क में रहें। आपसी समन्वय बना कर चुनाव का प्रबंधन करें। चुनाव अभियान के तहत डोर टू डोर जा कर सरकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए प्रचार करना है। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं के प्रमुख अपने जिम्मेदारी का पूर्ण पालन करें।
सम्मेलनों तथा बड़ी जनसभाओं के लिए पदाधिकारी सम्भावित स्थलों का निरीक्षण कर लें। सभी के लिए ऐसे स्थलों का चयन किया जाय जहां पार्किंग, अवागमन आदि सुविधा सरलता से प्राप्त हो। टोली बना कर घर-घर सम्पर्क अभियान तेज करें। हर घर – हर मतदाता सम्पर्क कर सरकार की योजनाओं की चर्चा करें। प्रबंधन समिति के कार्यकर्ता बूथ के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क में रहें। उन्होने कहा कि हम सभी को बूथ विजय अभियान से विजय का लक्ष्य प्राप्त करना है।
प्रभारी मंत्री सूर्य प्र्रताप शाही ने कहा कि चुनाव प्रबंधन का सबसे मुख्य आधार बूथ प्रबंधन होता है। बूथ की बैठक में इस बात की चर्चा करनी है कि प्रत्येक वोटर को मतदान दिवस से 3 दिन पूर्व तक पर्ची मिल जाए। हर बूथ पर अपने वोटरों का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। बूथ पर निवास करने वाले लाभार्थियों से विशेष सम्पर्क बूथ की ग्रेडिंग के आधार पर कमजोर बूथों पर विशेष चर्चा करें।
बैठक में मंत्री जेपीएस राठौर, गिरीश चन्द्र यादव, दयाशंकर मिश्र दयालु, सतीश शर्मा, एमएलसी अवनीश पटेल, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, अवधेश पांडे बादल, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, कमला शंकर पांडे, ओम प्रकाश सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, राघवेंद्र पांडे, अशोक कसौधन, जनार्दन मौर्य, राघवेंद्र पांडे, कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू, अभय सिंह, दिवाकर सिंह, सुनील तिवारी शास्त्री चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।