अयोध्या। तहसील सोहावल में तैनात कनिष्ठ सहायक शिवम् यादव की मृत्यु पर कर्मचारी संघ ने भी एसडीएस सोहावल रहे अभिषेक सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारी संघ के लोगों ने सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह से मुलाकात कर छः सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अभिषेक सिंह के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। इससे पूर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता कलेक्टेट में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारी संघ द्वारा दिए ज्ञापन में कहा गया है कि अभिषेक सिंह को ऐसी तैनाती दी जाए जिसमें उनके साथ किसी कर्मचारी को कार्य न करना पड़े। साथ ही उनका जिले के बाहर स्थानांतरण किया जाए। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसका ध्यान रखा जाए।
परिजनों का आरोप है कि मानसिक प्रताड़ना से डिप्रेशन में था शिवम्
शहीद राजकुमार यादव के पुत्र शिवम् यादव की शनिवार की रात एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। परिवारीजनों ने तत्कालीन एसडीएम सोहावल पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर रिकाबगंज चौराहे पर जाम लगाया था। मौके पर सांसद अवधेश प्रसाद तथा सपा नेता भी पहुंचे थे।
मामले में जिलाधिकारी ने दिए है मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए है। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के सामने हो रहे धरना प्रदर्शन में शनिवार/रविवार की रात इसका आश्वासन दिया था। एडीएम भूमि अध्याप्ति को इसकी जांच सौंपी गई है। जिन्हें 15 दिन में जांच पूरी करने के लिए कहा गया है।