Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर बसखारी में कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना, विकास कार्य प्रभावित

बसखारी में कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना, विकास कार्य प्रभावित

0

बसखारी, अंबेडकर नगर। ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी के निलंबन के विरोध में शुक्रवार को एक बार फिर बसखारी विकासखंड मुख्यालय पर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। ग्राम विकास अधिकारी समन्वयक समिति एवं प्रधान संघ के बैनर तले कर्मचारी बीडीओ कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठ गए, जिससे विकासखंड में आम जन को जरूरी कार्यों के लिए लौटना पड़ा।

धरना दे रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सीडीओ आनंद शुक्ल द्वारा मकोईयां ग्राम पंचायत में अस्थाई पशु आश्रय स्थल की जांच के बाद ग्राम विकास अधिकारी दिनेश यादव को निलंबित किया गया था, जबकि रामनगर विकासखंड के बुकिया गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी आनोद वर्मा को गलत रिपोर्ट देने के आरोप में निलंबन झेलना पड़ा। इन कार्रवाइयों को लेकर कर्मचारी संघों में आक्रोश है।

बताया गया कि सीडीओ ने पूर्व में कर्मचारियों से वार्ता कर 15 दिन के भीतर बहाली का आश्वासन दिया था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर कर्मचारी पुनः आंदोलन पर उतर आए हैं। पंचायत सचिव रवि पटेल के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है, जिसमें सर्वेश मौर्य, शरदचंद, अशोक राजभर, इंद्रसेन, शशांक वर्मा समेत अन्य कर्मचारी शामिल हैं।

इस आंदोलन के कारण विकासखंड के कार्य ठप हो गए हैं और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, प्रशासन पर इस मामले में दबाव बनाने की भी चर्चा चल रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version