बसखारी अंबेडकर नगर। स्थानीय विकासखंड में गांव की समस्या का गांव में ही समाधान योजना के अंतर्गत चौपाल लगाकर त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया गया। शुक्रवार को खंड बसखारी के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत सिंहपुर और मोतिगर पुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
मोतिगरपुर ग्राम पंचायत की चौपाल में ग्रामीणों की समस्या को सुनने तथा त्वरित निस्तारण के लिए एडीओ कोआपरेटिव रवि प्रकाश, उपायुक्त स्वतः रोजगार मनरेगा भूपेंद्र सिंह के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी मिथिलेश कुमारी मौजूद रही। चौपाल में राशन कार्ड, वृद्धा, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, इज्जत घर, जल निकासी की समस्याओ से ग्रामीणों ने अधिकारियो को अवगत कराया। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद एडीओ कोआपरेटिव रवि प्रकाश ने उसका त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। वही सिंहपुर ग्राम सभा में उप जिलाधिकारी एवं प्रभारी खंड विकास अधिकारी बसखारी अतुल कुमार सिंह, एडीओ पंचायत बसखारी जगदंबा शुक्ला सचिव मनीष यादव, प्रधान सुशीला देवी रोजगार सेवक नीलम यादव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं आशा बहू मौजूद रही। यहां पर भी नाली, वृद्धा पेंशन, प्रधान मंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, शौचालय आदि समस्याएं ग्रामीणों के द्वारा उठाया गयी। चौपाल में मौजूद अधिकारियों के द्वारा जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। चौपाल में समस्याओं को उठाने वाले ग्रामीणों में प्रमुख रूप से तेज बहादुर, तिलेसरा देवी,सुशीला, नीलम, ध्रुवपति,गंगाराम, रामू, आरती, पंकज, श्याम सुंदर, सर्वेश ,मुन्ना, अमरजीत आदि लोग मौजूद रहे।