जलालपुर, अंबेडकरनगर। नगर के रामगढ़ रोड स्थित नरसिंह पेट्रोल पंप के सामने फास्ट फूड की दुकान के ऊपर चल रहे दीपक टेंट हाउस के सामान में अज्ञात कारणों से शुक्रवार रात को भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस, और फायर कर्मियो ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुक्रवार रात को रामगढ़ रोड स्थित बाबा रेस्टोरेंट के ऊपर टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों के चलते आसपास के लोगों मे हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप पर मौजूद ट्रक चालकों कर्मचारियों और अगल बगल के स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया । सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने की कोशिशें लगातार शुरू कर दी। भीषण आग की सूचना पर एसडीएम हरिशंकर लाल ,सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य, कोतवाल संत कुमार सिंह, समेत बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और तमाशबीन बने लोगों को जल रही दुकान के आस पास से हटा दिया। स्थानीय निवासी दिलीप यादव, साधु समेत अन्य युवाओं और स्थानीय लोगों के अथक प्रयास तथा फायर ब्रिगेड कर्मियों के घंटे भर से अधिक समय तक आग से जूझने के बाद किसी तरह काबू पाया जा सका। हालांकि राहत की बात यह रही कि भीषण आग की चपेट में आकर कोई हताहत नही हुआ है। हल्का लेखपाल सुनील वर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर क्षति के आकलन की रिपोर्ट तैयार करने की बात कही और बताया कि आसीपुर निवासी शिवपूजन के टेंट की दुकान में लाखो रुपए का नुकसान हुआ है। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि टेन्ट हाउस का मालिक अभी तक आया नही है।