अम्बेडकर नगर। आजादी के संग्राम में पली बढ़ी विश्व की लौह महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर विश्व का भूगोल बदलकर नया इतिहास लिख दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी रवीश शुक्ला जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दूरदर्शिता, कठोर अनुशासन उनको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पं नेहरू से विरासत में मिली और कुशल रणनीति, कूटनीति से उन्होंने पूरे विश्व में भारत की धाक जमा दी। जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा के निर्देशन में समारोह पूर्वक राष्ट्रीय एकता और अखंडता दिवस के रूप में मनायी गयी। समस्त कांग्रेसजनों ने श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और गोष्ठी की जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी रवीश शुक्ला और संचालन पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू ने किया। जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी और पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू ने कहा कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर श्रीमती इंदिरा गांधी ने बैंक को सीधे गरीबों के द्वार पर पहुंचा दिया तथा निर्गुट आंदोलन से भारत को विश्व की अगली कतार में ला खड़ा किया। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा ने कहा कि पक्के इरादों की धनी श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपनी जान हथेली पर लेकर पंजाब को और देश को आतंकवाद से मुक्त किया। प्रमुख रूप से अकबरपुर ब्लाक अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी ,नगर महासचिव रीतेश त्रिपाठी, मो अख्तर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मस्तराम शर्मा, आशाराम यादव, आनंद अमृतराज वर्मा, रेहाना बानो, सर्वेश मिश्रा, दीनानाथ,राहुल मिश्रा, आशुतोष मिश्र , रमेशचन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।