अंबेडकर नगर। विकासखंड कटेहरी के ग्राम पंचायत आमा में गुरुवार को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में “गांव की समस्या, गांव में समाधान” जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
चौपाल में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन, वृद्धा पेंशन योजना और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत की जांच की और वंचित पात्रों को योजनाओं का लाभ देने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा, 15वां वित्त और राज्य वित्त मद से अब तक कोई व्यय न किए जाने पर नाराजगी जताते हुए ग्राम पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण तलब किया।
इसके साथ ही उन्होंने 15 दिनों के भीतर ग्राम पंचायत की खुली बैठक आयोजित कराने, चकमार्गों की पैमाइश कर बारिश से पूर्व मिट्टी पटाई सुनिश्चित कराने और संपर्क मार्ग के छूटे हिस्से का निर्माण क्रिटिकल मद से कराने के निर्देश भी दिए।
जन चौपाल के दौरान ‘हर घर नल, हर घर जल’ योजना के तहत अब तक 403 परिवारों को जल कनेक्शन दिए जाने की जानकारी दी गई। छूटे हुए परिवारों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को शीघ्र सभी इच्छुक परिवारों को कनेक्शन देने का निर्देश दिया। साथ ही जलापूर्ति तीन समय — सुबह, दोपहर और शाम — सुनिश्चित कराने को भी कहा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पंप हाउस और शिरोपरि जलाशय का निरीक्षण कर फर्श निर्माण कराने के निर्देश दिए। कोटवा माजरा से मिझौड़ा संपर्क मार्ग, जो पाइप लाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है, को भी गुणवत्तापूर्वक पुनः बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जल जीवन मिशन के तहत कोई भी मार्ग जल भराव से प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम के अंत में गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली दी गई और बच्चों का अन्नप्राशन भी संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, डीसी मनरेगा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।