Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर कॉन्टेक्ट सेन्टर व सी विजिल कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

कॉन्टेक्ट सेन्टर व सी विजिल कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

0

अंबेडकर नगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीते 16 मार्च को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा के उपरांत सकुशल/ पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु  सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित जिला कांटेक्ट सेंटर, वीडियो अवलोकल टीम एवं सी विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। वहां पर उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों को गहनता पूर्वक निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया। यदि कोई शिकायत आती है तो चुनाव आयोग द्वारा दिए गए समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित कराए।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरस: पालन सुनिश्चित करें। जिला कांटेक्ट सेंटर द्वारा 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है, वही सी विजिल ऐप के माध्यम से निर्वाचन की गतिविधियों के संबंध में आमजन मानस शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसका निस्तारण आयोग द्वारा दिए गए समय के अंतर्गत सुनिश्चित कराया जाएगा।

     इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सिंगल विंडो कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल सहित अन्य ड्यूटी पर लगाए गए कार्मिक उपस्थित पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया जो भी आवेदन प्राप्त होते हैं उन्हें समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित किया जाए।

     इसके उपरांत जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। वहां पर सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए।

इस दौरान मौके पर जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित अन्य संबंधित आधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version