अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील अकबरपुर के अंतर्गत पंचायत भवन इमामपुर, कसेरुआ तथा तहसील भीटी अंतर्गत हिंडी पकड़िया में बना रहे आयुष्मान कार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन इमामपुर में सी एच ओ तथा पंचायत सहायक मौके पर उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान मौके पर कुल छः आयुष्मान कार्ड बने थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अनुपस्थित पाई गई तथा लोगो द्वारा अवगत कराया गया कि कोटेदार का उचित सहयोग नहीं किया जा रहा है। आंगनवाड़ी के अनुपस्थित होने के कारण कॉल करके जिला कार्यक्रम अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त की गई। डीएसओ को निर्देशित किया गया कि कोटेदार से अधिक से अधिक सहयोग दिलाया जाय। कैंप प्रातः काल से चलने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया था परंतु कैंप सुबह 10 बजे के बाद शुरू हुआ जिस पर जिलाधिकारी द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने डीसीपीएम पर भी नाराजगी व्यक्ति की।पंचायत भवन कसेरुआ में ग्राम प्रधान द्वारा आश्वासन दिया गया कि दो से तीन दिन के अंदर गांव के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड से संतृप्त कर दिया जाएगा। जिससे आयुष्मान ग्राम घोषित किया जा सके। मौके पर पंचायत सहायक तथा सी एच ओ उपस्थित पाए गए। कोटेदार द्वारा उचित सहयोग नहीं किया जा रहा है।यहां पर भी केवल 18 कार्ड बने थे। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। इसके उपरांत पंचायत भवन हिड़ी पकड़िया में निरीक्षण के दौरान कुल 62 आयुष्मान कार्ड बने थे। सी एच ओ तथा पंचायत सहायक उपस्थित रहे। लोगो द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम प्रधान तथा कोटेदार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा खुशी जाहिर की गई तथा नोडल अधिकारी को निर्देश दिया गया की ब्लॉक वार सी एच ओ, पंचायत सहायक का दैनिक रिपोर्ट आख्या शाम तक प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीसीपीएम, जिला कार्यक्रम समन्वयक तथा अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।