अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार मे राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अर्न्तगत जनपद स्तरीय समन्वय समिति, अनुश्रवण समिति एवं प्रवर्तन दल की बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सहयोग करे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि वृहद स्तर पर धूम्रपान निषेध कार्यक्रम पर जागरूकता बढ़ाने तथा विद्यालय के 100 गज की परिधि में तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पाद की ब्रिक्री स्थल चिन्हित कर रोक-थाम की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। ई-सिगरेट की बिक्री की जानकारी होने पर प्रवर्तन दल को सूचित की जाय ताकि प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय परिसर को तम्बाकू रहित वातावरण बनायें तथा अनुपालन न करने वाले कर्मियों पर कोटपा अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धूमपान न सेवन करने की सपथ दिलायी गयी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, प्रतिनिधि महामाया मेडिकल कॉलेज, जिला पंचायतराज अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी अकबरपुर, समस्त अधीक्षक सामु०स्वा०के०, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका अकबरपुर एवं तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।