अयोध्या। रामकथा पार्क मे मंगलदीप अगरबत्ती द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन रघुकुल फाउंडेशन के ओमप्रकाश तिवारी द्वारा किया गया। डूडा अधिकारी यमिनी रंजन सिंह, दिनेश पंडा और पुरोहित समाज के ओमप्रकाश पाण्डेय व आर्गेनिक किसान शक्तिदीप पाठक की उपस्थिति रही।
