जलालपुर अंबेडकर नगर। नगर पालिका परिषद जलालपुर में नियुक्त अधिशासी अधिकारी के लम्बी छुट्टी पर जाने से जहां कार्य प्रभावित हो रहा है वही प्रभारी एवं पालिका अध्यक्ष के तबीयत खराब होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे है नगर पालिका परिषद जलालपुर की टैक्सी स्टैंड नीलामी पहले दो बार स्थगित हो चुकी है तीसरी बार जब 15 अप्रैल को टैक्सी स्टैंड की नीलामी की तिथि निर्धारित की गई थी तभी पालिका अध्यक्ष की तबीयत खराब होने से फिर एक बार नीलामी स्थगित करनी पड़ी। वहीं 16 अप्रैल को बोर्ड की आवश्यक बैठक भी होनी थी परंतु वह बैठक भी अधिशासी अधिकारी की तबीयत खराब होने से स्थगित करनी पड़ी, ऐसी स्थिति में टैक्सी स्टैंड की नीलामी न होने से काफी नुकसान हो रहा है वही पालिका से संबंधित अन्य आवश्यक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। ठेकेदारों का जहां भुगतान नहीं हो पा रहा है वही सभी विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। सूत्रों का मानना है कि मौजूदा समय में पालिका अध्यक्ष व प्रभारी अधिशासी अधिकारी में आपसी तालमेल व होने के कारण बोर्ड की बैठक संपन्न नही हो पा रही है ना तो टैक्सी स्टैंड की नीलामी हो पा रही है जो चर्चा का विषय बना हुआ है