◆ क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ठीक कराने, व विर्सजन तक कोई नई खुदाई न करने की किया मांग
अयोध्या। श्री गणेश पूजा महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन और केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के पदाधिकारियों व आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक कलेक्टेट सभागार में हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने जिला प्रशासन को महोत्सव से संबंधित सभी प्रमुख समस्याओं को बताया। जिसमें मुख्य रूप से फतेहगंज लालबाग क्रॉसिंग स्थित निर्माणाधीन ओवर ब्रिज और नगर की क्षतिग्रस्त सड़कां का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया गया। इन्हीं मार्गो से श्री गणेश पूजा की विसर्जन शोभायात्रा और दुर्गापूजा तथा रामलीला की परंपरागत शोभायात्रा निकलती है, लेकिन अभी जो स्थिति है उसमें शोभा यात्रा का निकल पाना संभव ही नहीं है।
उन्होंने पूरे नगर में जगह-जगह पड़ रही सीवर लाइन की वजह से क्षतिग्रस्त मार्गो की समस्या को भी जिला प्रशासन के समक्ष रखा और मांग की की त्यौहार के पूर्व ही इन सभी मार्गो को अवश्य ठीक कर दिया जाए। इसके साथ ही दुर्गा पूजा एवं रामलीला का त्योहार संपन्न होने तक किसी नई जगह पर खुदाई नहीं की जाए।
जनपद के सभी रेलवे क्रासिंग के बीच गड्ढे के कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही है जिसे सही करने पर विशेष जोर देते हुए विसर्जन स्थल गुप्तार घाट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, गोताखोर, जल पुलिस, प्रकाश व्यवस्था,पैरामेडिकल स्टाफ आदि पूर्व की भांति बहाल रखे जाने का अनुरोध किया।
केंद्रीय समिति के संरक्षक विजय गुप्ता ने उन्होंने विसर्जन शोभायात्रा के दौरान शराब एवं मीट की दुकानों को बंद किए जाने का भी जिला प्रशासन से अनुरोध किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय के साथ पुलिस अधीक्षक नगर ने सभी समस्याओं के समय पूर्ण निराकरण का तथा पूर्ण सुरक्षा के साथ भव्यता के साथ संपन्न कराने का आश्वासन दिया तथा संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर सभी समस्याओं के विभागो के मध्य समन्वय बनाकर पूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या रखने लिए मया बाजार से ध्रुव गुप्ता, पूराबाजार से प्रमोद सोनी, भदरसा से दयालु जी, अयोध्या से रमापति पांडे तथा सोहावल से अनिल गुप्ता ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। बैठक में प्रमुख रूप से अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, सी ओ सिटी शैलेंद्र सिंह, बृज कार्पोरेशन के सी पी वर्मा, सहित तमाम विभागो के अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।