◆ पीएम तथा सीएम को भेजा जाएगा चार बिन्दुओं पर पत्र
अयोध्या। बुधवार को स्वर्गद्वार क्षेत्र स्थित जानकी कुंज में संतों की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि चार प्रमुख बिन्दुओं को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा जाएगा।
पत्र के माध्यम से संतों ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रहे लल्लू सिंह को सरकार में स्थान देने की मांग संतों ने की है। पत्र में कहा गया कि केन्द्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में अयोध्या की महिमा तथा मर्यादा के अनुरूप अयोध्या को सजाने संवारने का कार्य किया। अयोध्या विश्व की सुंदरतम् नगरी बनने की ओर अग्रसर है। लेकिन लोकसभा चुनाव का परिणाम विपरीत रहा। सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाएं दुखद है। हार की समीक्षा पार्टी को करनी है। परन्तु परिणाम से अयोध्या वासी साधू-संत आहत है।
अध्यक्षता कर रहे जानकी कुंज के महंत वीरेंद्र दास के मुताबिक अयोध्या हिन्दुओं की आस्था का प्रमुख तीर्थ स्थल है, लेकिन सोशल मीडिया पर पूरे देश से अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जो अत्यन्त दुखद है।
पत्र में मांग की गई कि अयोध्या आने-जाने में प्रशासन द्वारा कई स्थानों पर अवरोध उत्पन्न किया जाता है। आधार कार्ड देखा कर वाहनों को आने जाने की स्वीकृत प्रदान करने ,अयोध्या की गलियों से बरसात को देखते हुए तोड़-फोड़ सही करवाते हुए मलबा हटाने की मांग तथा रामनगरी के पथों में प्रभावित दुकानदारों की समस्याओं पर सहानुभूति संभव सहयोग करने की मांग की गई है।
बैठक में महंत बैदेही वल्लभाशरण, महंत अवध किशोर शरण हनुमत, महंत रामलोचन शरण नया मंदिर, महंत रामलखन शरण गहोई धर्मशाया, महंत रामदास बालाजी सेना ट्रस्ट, महंत सत्येन्द्र दास, महंत रामलखन शरण राम लला निवास, महंत अवधेश दास, महंत उद्धवशरण सहित अन्य संतजन मौजूद रहे।