Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विधानसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं...

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विधानसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

0

◆ टिकट के दावेदारों ने दिया आवेदन


कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं जिसको लेकर राजनीतिक दलों के आला पदाधिकारी जगह-जगह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समीकरण बनाना शुरू कर दिए हैं। बुधवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल और विधानसभा प्रभारी व प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के नगरपंचायत कुमारगंज स्थित एक मैरिजलान में कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ होने वाले उप चुनाव को लेकर बैठक की।

     बैठक में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश रावत, भोला भारती समेत सात लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव से मांग किया की पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व गठबंधन दलों से वार्ता कर मिल्कीपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के प्रत्याशी को लड़ाया जाए। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि इस संबंध में राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष प्राप्त हुए आवेदन को रखते हुए वार्ता की जाएगी।

     पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि यह संगठन की बैठक है आज हम मिल्कीपुर में आए हैं यह पार्टी की एक प्रक्रिया है जिसे मैं पूरा कर रहा हूं। प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होना है सभी जगह पर संगठन काम कर रहा है। कितनी सीटों पर चुनाव लडना है कितने पर नही यह सब काम संगठन का है, हमारी तैयारी हर जगह पर है। सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद सपा के संभावित प्रत्याशी के सवाल पर कहा कि यह सब काम संगठन का है और इसका फैसला संगठन करेगा हम कांग्रेस पार्टी की बात करते हैं सपा पार्टी पर हम कुछ नहीं बोल सकते हैं।

     इस बैठक में जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, मिल्कीपुर विधानसभा प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व प्रत्याशी बृजेश रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय तिवारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष विकास सिंह, शिवपूजन पांडे, तेज बली पांडे, दिनेश शुक्ला, कमलासन पांडे, कर्मराज, प्रशांत पांडे, संतोष तिवारी, अतुल पाठक, आशीष दुबे, कृष्णदेव शर्मा, अमरीश पांडे, महताब खान भोला भारती आदि लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version