बीकापुर, अयोध्या। उपायुक्त मनरेगा सविता सिंह ने शुक्रवार को विकासखंड बीकापुर का निरीक्षण किया। अटल बिहारी वाजपेई सभागार में बैठक करके मनरेगा प्रगति की समीक्षा किया। मनरेगा में खराब प्रगति वाले सचिव व रोजगार सेवकों को कड़ी फटकार लगाया तथा प्रदर्शन में सुधार करने का निर्देश दिया। डीसी मनरेगा सविता सिंह द्वारा विकास विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के लक्ष्य को 15 दिन के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। मनरेगा में निर्धारित 100 प्रतिशत मानव दिवस का सृजन करने को कहा। बताया कि लापरवाही करने वाले ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान उनके द्वारा अन्य बिंदुओं पर भी दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्रीनाथ पांडेय, धनजीत, एपीओ मनरेगा अभिमन्यु सिंह, पंचायत सचिव भीम सिंह रौनक, राजकुमार यादव, अवधेश प्रताप सिंह, नसीम खान, कमलेश वर्मा, अंजू वर्मा, धनंजय मौर्य, जयप्रकाश वर्मा, अंशु यादव, राजेश चौधरी सोनम गुप्ता सहित ब्लॉक कर्मी पंचायत कर्मी मौजूद रहे।