Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बच्चे की मौत

अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बच्चे की मौत

0

बसखारी अंबेडकर नगर। किछौछा चुंगी तिराहे के करीब चार पहिया वाहन की चपेट में आए एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना बसखारी थाना क्षेत्र के बसखारी जलालपुर रोड से होकर मखदूम अशरफ के आस्ताने पर जाने वाले सड़क की बताई जा रही है। जहां पर शुक्रवार की शाम को करीब सफेद रंग की चार पहिया वाहन की चपेट में आने से जीशान पुत्र नौशाद उम्र लगभग 9 वर्ष जनपद सीतापुर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक जीशान अपने परिजनों के साथ मखदूम अशरफ के अस्ताने पर जियारत के लिए आया हुआ था। पुलिस की कार्यशैली एवं मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क के किनारे रखकर चीत्कार मारते हुए वाहन व चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। दुर्घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल है, जिसमें परिजन चालक के नशे में धूत होकर गाड़ी चलाने व वाहन संख्या सहित दुर्घटना करने वाले वाहन को पुलिस का बता कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।इस मामले को लेकर चर्चा यह भी है कि पहले पुलिस कथित कुछ सफेदपोशो के माध्यम से परिजनों पर सुलह समझौता करने का दबाव बना रही थी।हालांकि मामला सुलह समझौते तक पहुंच पाता इससे पहले खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी।जिस कारण मामले में मजबूरन पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के साथ अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करना पड़ा। इस संदर्भ में क्षेत्र अधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि स्थानीय थाने के द्वारा मामले में मुकदमा पंजीकृत कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय पुलिस के द्वारा जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version