Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम चौपाल व विकास सम्बंधी कार्यों का किया...

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम चौपाल व विकास सम्बंधी कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

0

अंबेडकर नगर। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा भीटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रोहनपारा में चल रहे ग्राम चौपाल का निरीक्षण व ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत रोहनपारा के लोगो से आवास, शौचालय, पेंशन, मनरेगा की स्थिति आयुष्मान कार्ड, सड़क, पानी आदि की समस्या सुनी गयी तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि यहाँ की जो भी समस्या है इसका निस्तारण अविलम्ब कराया जाय। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड भीटी के ही ग्राम पंचायत कन्द्रियांवा के पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर किसान सम्मान” निधि का कैम्प आयोजित था। वहाँ पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठकर कुछ किसानों की समस्या का निस्तारण कराया और सहायक विकास अधिकारी कृषि को निर्देशित किया कि तत्काल जहाँ भी कमी हो अविलम्ब पूर्ण करा ली जाय अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही हेतु तैयार रहे। पुनः मनरेगा की हकीकत परखने के लिए विकास खण्ड भीटी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उजीपारा में चल रहे तालाब के खुदाई का भी निरीक्षण किया परन्तु तालाब खुदाई कार्य से मुख्य विकास अधिकारी सन्तुष्ट नही हुए। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी एंव अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में गुणवत्ता लाए। मौके पर चल रहे मनरेगा कार्य की पत्रावली उपलब्ध न कराने के कारण ग्राम विकास अधिकारी को फटकार लगाई, पुनः मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड भीटी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसोहरी का निरीक्षण किया गया जहाँ पर सर्व प्रथम उन्होने अमृत सरोवर का उद्धघाटन किया और प्रसन्नता जाहिर की और अतिशीघ्र अमृत सरोवर के पाथवे को पूर्ण कराने एंव ओपन जिम लगाने का भी निर्देश दिया। बसोहरी ग्राम पंचायत में ही बने सोक पिट, और नाली निर्माण का निरीक्षण किया जिसमें सन्तोष व्यक्त किया गया, परन्तु बगल में ही स्थित सामुदायिक शौचालय बन्द था साफ-सफाई अच्छी नहीं थी जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा काफी रोष व्यक्त करते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत एंव सहायक विकास अधिकारी आई0एस0बी0 को फटकार लगाई, सामुदायिक शौचालय की साफ- सफाई हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत में संचालित हो रहे आयुर्वेदिक अस्पताल एंव ए०एन०एम० सेन्टर का निरीक्षण किया गया जहाँ काफी गन्दगी को देखकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सी०एच०ओ० एंव प्रभारी चिकित्साअधिकारी आयुर्वेदिक तथा वहां के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था समुचित ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि पुनः इसका निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या अलग से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करावें । तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत विलोलपुर में गौशाला का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर पर्याप्त मात्रा में भूसा चूनी, चोकर, आदि की व्यवस्था थी । परन्तु भूसा घर की दीवाल का प्लास्टर न होने के कारण काफी अप्रसन्नता व्यक्त की और निर्देशित किया गया कि एक माह के अन्दर अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कराये, अन्यथा की स्थिति में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एंव सम्बन्धित सचिव के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत विलोलपुर हर घर जल योजनान्तर्गत बोर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया गया और अतिशीघ्र पाइप विछाने व निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version