बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा ने प्रशासन व पुलिस के सहयोग से अवैध अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने इस कार्रवाई के माध्यम से अवैध अतिक्रमणकारियों को यह संदेश देने का काम किया है कि अवैध आक्रमणकारी चाहे कितना भी बड़ा दबंग एवं रसूखदार क्यों ना हो, यह भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार है। उसके विरुद्ध कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेगी। मंगलवार को नगर पंचायत प्रशासन, एवं भारी पुलिस बल के साथ नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में कब्रिस्तान, एवं सरकारी भूमि 709 पर पन्नी व तिरपाल लगा कर अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों पर बड़ी कार्रवाई की गई । नगर पंचायत के द्वारा कब्रिस्तान व सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले अवैध कब्जेधारियों को नोटिस देकर व लगातार लाउडस्पीकर से मुनादी कराकर कब्रिस्तान एवं सरकारी जमीन भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने की सूचना दी जा रही थी। हालांकि इस सूचना पर काफी लोगों ने अतिक्रमण हटा लिया था लेकिन कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग अवैध अतिक्रमण को न हटा कर नगर पंचायत एवं प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए थे। बता दें कि बीते 27 जनवरी को कब्जा हटाने की सूचना देने पहुंचे नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ कुछ दबंग किस्म के अवैध अतिक्रमणकारियों ने बदसलूकी करते हुए गाली गलौज देकर भगा दिया था। इसके बाद से नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नक्शे कदम पर चलते हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्त हो गए थे। नगर पंचायत प्रशासन, प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध अतिक्रमणकरियो पर की गई आज की कार्रवाई उसी का नतीजा बताया जा रहा है। इस दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए नगर पंचायत प्रशासन के साथ उप जिला अधिकारी टांडा डॉक्टर शशिशेखर, क्षेत्राधिकार सदर देवेंद्र मौर्य, तहसीलदार निखिलेश कुमार, नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी संजय जैसवार,थाना प्रभारी संत कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष संम्मनपुर जयप्रकाश सिंह, थाना अध्यक्ष बेवना राजेश सिंह, महिला थाना इंचार्ज शिवांगी त्रिपाठी, मालीपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि सहित कई थानों की पुलिस व एक बटालियन पीएसी के साथ 200 के करीब नगर पंचायत कर्मचारी तीन बुलडोजर एवं साफ सफाई की व्यवस्था के साथ मौजूद रहे।मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी डॉक्टर शशि शेखर ने बताया कि जनहित याचिका व पोर्टल पर की गई शिकायतों को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत प्रशासन के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हवटाया गया।