Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर आगामी त्योहारों को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित

आगामी त्योहारों को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित

0
ayodhya samachar

अंबेडकर नगर। आगामी दिनों में महाशिवरात्रि, होली पर्व एवं रमजान माह को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में जनपद स्तरीय केंद्रीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को आगामी पर्वों की अग्रिम बधाई देते हुए सभी पर्वों को सामाजिक समरसता एवं सौहार्द के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाए जाने की अपील की। इस अवसर पर सभी धर्म गुरुओं तथा अन्य संभ्रांत व्यक्तियों से तहसीलवार एवं थानावार एक-एक करके त्यौहार से संबंधित उनके क्षेत्रीय समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता के साथ सुना गया तथा प्राप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

                इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार को महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, जिसमें पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं जुलूस हेतु छः सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने में लगाए गए अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ त्योहार को सकुशल संपन्न कराने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं को दिक्कत न होने पाए, शिवालयों पर बेहतर साफ -सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मंदिरों /शिवालियों एवं ईदगाह /मस्जिदों की साफ – सफाई एवं चूने का छिड़काव पूर्व से सुनिश्चित कर लिया जाए। पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न होने पाए एवं रोस्टर के अनुसार निर्बाध  विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अति भीड़ वाले शिवालियों पर मजबूत बैरिकेडिंग एवं चिकित्सीय टीम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही साथ  उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया की आवश्यकता अनुसार स्थानीय अधिकारियों/ कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में अधिकारी भ्रमण कर शांति एवं विधि व्यवस्था व जन सुविधाओं को उपलब्ध कराने में अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन सुनिश्चित करें।

       28 फरवरी,से 31 मार्च, तक पवित्र माह रमजान  के दृष्टिगत निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अलविदा की नमाज वाले ईदगाहों/ मस्जिदों पर बेहतर साफ- सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही रमजान में जुलूस निकालने वाले मार्गों का सभी संबंधित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकार स्वयं भ्रमण कर सभी आधारभूत सुविधाओं को समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने  हेतु लगाए गए अधिकारी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे एवं पुलिस बल की तैनाती पूर्व से कर ले ताकि आमजन मानस को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाएं और त्योहार को सकुशल संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी मॉनिटरिंग की जाए ताकि कहीं से कोई अराजक तत्व भ्रामक पोस्ट न शेयर कर सके।

      इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 मार्च को होली पर्व की सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर ली जाए।  उन्होंने समस्त होलिका दहन स्थलों का पुनः भौतिक निरीक्षण कर लेने तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था की दृष्टिगत सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। ताकि किसी भी होलिका दहन स्थल पर समस्या ना उत्पन्न हो पाए।

बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर पूर्व से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। अराजक तत्वों पर विशेष ध्यान रखा जाए। महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत अति भीड़ वाले शिवालयों पर पुलिस बल की तैनाती, चिन्हित हॉट-स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरे एवं रमजान माह में नमाज वाले ईदगाहों/ मस्जिदों पर विशेष दृष्टि रखते हुए लाइन ऑर्डर से संबंधित समस्त कार्यवाही पूर्व से ही सुनिश्चित की जाए ताकि समस्त त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया जा सके, किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न होने पाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने समस्त धर्म गुरुओं एवं गणमान्य नागरिकों तथा जनमानस से त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संबंध कराए जाने में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

      बैठक में आगामी त्योहार के दौरान आने वाली  संभावित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, साथ ही मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दी गयी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त तहसीलदार, सम्मानित धर्म गुरु एवं गणमन नागरिक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version