जलालपुर अम्बेडकर नगर। दहेज उत्पीड़न तथा मारपीट करने के दो अलग अलग मामलों में ससुरालीजनों के खिलाफ मालीपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। पहला ममाला मालीपुर थाना क्षेत्र के जफ्फरपुर मुर्गजार निवासिनी अमीरुलनिशा से जुड़ा है जिस ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरा निकाह सात वर्ष पूर्व प्रयागराज के थाना फाफामऊ गांव चंदा पुर मोरहु उपर हार साजिद्दीन के साथ हुआ था पीड़िता ने बताया कि जब वह ससुराल गयी तो ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे जब मांग पूरी नहीं हो सकी तो उस के पति सजिदुद्दीन,जेठ शाकिर,राशिद,माजिद देवर आमिर,सास बिलकीस,ससुर मोहउद्दीन गाली गलौज देकर प्रताड़ित करने लगे। बीते 25 जून को उसे मारा पीटा और चार पहिया वाहन पर बिठा कर मायके छोड़ दिया और धमकी दिया कि जब तक दहेज की मांग पूरी नहीं होती तो ससुराल में कदम नहीं रखने पाओगी।प्रकरण में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज अधिनियम व मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जब कि एक अन्य मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दहेज अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया जो सैरपुर निवासिनी बबिता पांडेय से जुड़ा है।बबिता पांडेय ने शिकायत की है कि उस का विवाह 19 जून 2010 को संजय शुक्ला निवासी अजमलपुर थाना कटका के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार एक लाख रुपये घड़ी,अंगूठी,सीकड़,फ्रिज,टीवी कूलर आदि सामान दिया था। बावजूद इस के पीड़िता जब ससुराल पहुंची तो ससुरालीजन उस से दो लाख रूपये मांगने लगे मांग न पूरी होने पर मारपीट व अन्य तरीके से प्रताड़ित करने लगे।शिकायत पर पुलिस ने पति संजय शुक्ला, ससुर संभू शुक्ला, सास सरस्वती देवी,अजय शुक्ला व देवर धनञ्जय शुक्ल के विरुद्ध दहेज अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।