Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर करंट लगाकर हत्या का प्रयास किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज

करंट लगाकर हत्या का प्रयास किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज

0
ayodhya samachar

जलालपुर अंबेडकर नगर। क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने करंट लगाकर तथा गला दबाकर हत्या का प्रयास करने के मामले मे आरोपी के विरुद्ध प्राण घातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपी युवक को जेल भेजने के बजाय शांति भंग में चालान कर दिया गया। घटना बीते तीन फरवरी की रात को थाना के ताहापुर गांव निवासी नरेन्द्र वर्मा के साथ घटित हुई थी। गांव निवासी पीड़ित नरेन्द्र वर्मा बीते तीन फरवरी की रात को मुख्य दरवाजे पर ताला बंद कर सो रहा था।इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर इसी गांव का विपक्षी कृष्ण कुमार विश्वकर्मा छत के रास्ते घर में घुस गया और एक बोर्ड से बिजली का तार  लगाकर हत्या के उद्देश्य से उसके हाथ में लगा दिया। करंट लगते ही युवक जाग गया तब तक आरोपी उसका गला दबाने लगा।जब नरेन्द्र करंट के झटके और सांस रुकने से मरणासन्न हो गया परन्तु इस बीच नरेन्द्र उसे बिजली की रोशनी में पहचान लिया। हल्ला गुहार पर जब तक आसपास के लोग पहुंचते विपक्षी छत के रास्ते भाग गया। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने रात में घटना स्थल का जायजा लिया। रविवार को पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया।रात में सिपाही कुलदीप ने घर पहुंच जांच किया तो रसोई घर में कीट नाशक शीशी और बोर्ड से कटा हुआ बिजली का तार मिला।पीड़ित सोमवार को दिनभर थाना में बैठा रहा किंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। मंगलवार को पुलिस के बुलाने पर थाना पहुंचा जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय आरोपी से सांठगांठ कर सुलह समझौता का दबाव बनाने लगे।जब पीड़ित भविष्य की दुहाई देकर हत्या करने की बात कह समझौता से इंकार किया तो उसे हिरासत में लेकर जमीन पर बैठा दिया गया। पीड़ित के परिजनो ने जब इसकी जानकारी सीओ देवेन्द्र कुमार को दिया तो उन्होंने पुलिस को फटकार लगाई तब कहीं उसे हिरासत से छोड़ा गया। हिरासत से बाहर निकलने के बाद तहरीर बदलवाने का दबाव बनाया गया। सीओ के निर्देश के बाद पुलिस ने आरोपी कृष्ण कुमार विश्वकर्मा के विरुद्ध घर में घुसकर जानलेवा हमला समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।सीओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का आदेश दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version