जलालपुर अम्बेडकर नगर। यूट्यूबर मालती चौहान के मौत की जांच कर रही महिला विकास मंच की मीना मानवीयऔर जिला अध्यक्ष सिरितिमा को सोशल मीडिया पर अपमानित करना सात लोगों को महंगा पड़ गया । पुलिस ने जिला अध्यक्ष की तहरीर पर आईटी एक्ट के साथ गाली गलौज, जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज किया है । जलालपुर कोतवाली के विकास नगर कॉलोनी की रहने वाली महिला विकास मंच की जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बीते वर्ष 30 नवंबर को यूट्यूबर मालती चौहान के मौत के प्रकरण की जांच की जा रही थी, ततसमय गोरखपुर जनपद के थाना चौरी चौरा निवासिनी यूट्यूबर रिकी निषाद गोरखपुरी तथा उसका पति उदय भान निषाद मीडिया के माध्यम से जवाब सवाल चल रहा था। इसी मामले में यूट्यूब के माध्यम से सोनूराज, गुड़िया, प्रीतम ,मनोज, इन्दू ,ज्योति गोल्डी ने भद्दी भद्दी गाली महिला विकास मंच की अध्यक्ष एवं प्रार्थी को देने लगे। प्रार्थिनी के नाबालिक पुत्री और सब इंस्पेक्टर पति को भी अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगी । विपक्षी गोल्डी नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर जहर खाकर हम लोगों की वजह से जहर खाकर जीवन समाप्त करने की पोस्ट वायरल किया गया। अस्पताल से पता करने पर उक्त खबर झूठी निकली। पुलिस ने महिला विकास मंच की तहरीर पर उक्त सभी के विरुद्ध आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।