जलालपुर अंबेडकर नगर। किशोरी को बहला फुसला कर भगाए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरे घर पर कोई था नहीं सिर्फ मेरी नाबालिक पुत्री घर पर मौजूद थी उसी समय गांव के विशाल, टाइगर, पकाने व मोनू आए और मेरी पुत्री को बहला फुसला कर लेकर चले गए मेरे पुत्री अपने साथ घर का गहना और पैसा भी लेकर चली गई है । जब इसके बारे में पता किया गया तो कुछ पता नहीं चला जिसकी खोजबीन काफी की गयी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है