जलालपुर अम्बेडकरनगर। स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा के साथ एक मनबढ़ युवक ने हाथ पकड़ कर जबरिया छेड़खानी करने लगा छात्रा के विरोध पर युवक ने लात घूसों से पिटाई भी कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध छेड़खानी व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।उक्त गांव निवासी पिता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उस की नाबालिग पुत्री कक्षा 11 की छात्रा है। बुधवार को वह घर से कालेज जा रही थी इस बीच छात्रा विद्यालय से सौ मीटर दूरी पर ही थी कि तभी पीछे से पहुंचे नीरज पुत्र इनद्रजीत निवासी भिटौरा दक्षिण ने गलत नीयत से छात्रा का हाथ पकड़ कर छेड़खानी करने लगा।विरोध करने पर आरोपी उसे गालियां देते हुए लात घूसों से पिटायी करने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी जान मारने की धमकी देते हुए फरार होगया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध छेड़ छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।