Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जिला पंचायत सदस्य व उनके पुत्र सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिला पंचायत सदस्य व उनके पुत्र सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
ayodhya samachar

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर प्रथम वार्ड से जिला पंचायत उनके पुत्र सहित 8 लोगों के खिलाफ इनायत नगर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनायत नगर थाना क्षेत्र के टकसरा गांव निवासी श्री चंद तिवारी ने इनायत नगर पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि अपने गांव में सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय के नाम से एक शिक्षण संस्थान चलाता है जिसका प्रबंधक भी है मुक्त विद्यालय शाहगंज से प्रभात नगर रोड पर स्थित है। विद्यालय के पूर्व सरकारी बंजर भूमि स्थित है। क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर सरकारी भूमि की पैमाइश करते हुए ग्राम प्रधान की मौजूदगी में निशा देही कर दी गई। लेखपाल के चले जाने के बाद उनके द्वारा विद्यालय में निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया था। जिसकी जानकारी पाकर जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार मिश्रा अपने पुत्र अनूप मिश्रा और अवधेश मिश्रा द्वारा जबरन निर्माण कार्य बंद करा दिया गया तथा विद्यालय में मौजूद शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों सहित महिला शिक्षकों से अभद्रता की गई। जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा द्वारा शिक्षकों से की गई अभद्रता एवं बदसलूकी का वीडियो भी वायरल हुआ था। प्रबंधक का आरोप है कि उन्हीं के इशारे पर सत्रोहन चौरसिया, तस्लीम, त्रिभुवन चौरसिया व सूरज राम चौहान अपने कुछ अज्ञात लोगों के साथ विद्यालय पर आए थे और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए विद्यालय संचालन में भी बाधा पहुंचाई है। पीड़ित विद्यालय प्रबंधक श्री चंद तिवारी की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ धारा 147, 353, 452, 294 व 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version