Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सगे भाई ने प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो उसकी...

सगे भाई ने प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो उसकी हत्या कर दी

0

◆  बाबा बाजार में नाबालिग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा


◆ 26 दिसम्बर को मिला था बालक का शव, सुबह 8 बजे घर से था गायब


अयोध्या। थाना बाबा बाजार क्षेत्र मे बालक की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भाई है। हत्या इसलिए कर दी क्योंकि आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमिका के साथ उसके भाई ने देख लिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 26 दिसम्बर को बाबा बाजार इलाके में 14 वर्ष के बालक का शव मिला था।
बालक की पहचान सुभाष पुत्र राममूरत ग्राम बनमऊ थाना बाबा बाजार के रुप में हुई। जिसमें पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच प्रारम्भ की। सर्विलांस व जांच में सुभाष के बड़े भाई 19 वर्षीय विकास का नाम प्रकाश में आया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विकास ने बताया कि मैं और मेरी प्रेमिका जो मेरे गाँव की हैं जिससे मेरा प्रेम प्रसंग 02 साल से चल रहा है । 26 दिसम्बर को सुबह 08 बजे के आस पास मृतक सुभाष अपने खेत के पास से गुजर रहा था। तभी अपने भाई विकास और उसकी प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तो सुभाष ने कहा कि तुम लोग गन्दा काम करते हो मैं घर जाकर सबको बता दूंगा। इस दौरान विकास ने सुभाष को समझाया पर सुभाष नही माना तो विकास ने बहाने से सुभाष को कहा कि बड़े जंगल से लकड़ी लाकर खेत पर बाड लगानी है सुभाष को बड़े जंगल की तरफ भेजकर विकास वापस घर आया और घर से हथौडा उठाया व हथौडे को अपनी जैकेट से ढक्कर जंगल में पहुँचा व पुनः अपने भाई सुभाष को फिर समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ तो विकास ने सुभाष से कहा जैकेट उतारकर गुदरी बनाकर कन्धे पर रख लो नहीं तो लकडी गढेंगी जैसे ही सुभाष ने अपना जैकेट उतारकर खडा हुआ तभी विकास ने क्रोध में आकर पीछे से अपने भाई सुभाष के सिर पर हथौडा मारा। जिससे वह गिर गया। गिरने पर विकास ने 3-4 बार सिर में दाहिनी तरफ हथौडा से मार दिया जिससे वह मर गया। उसके बाद विकास वहाँ से निकलकर नाले की कीचड़ में हाथ से हथौडे को दबा दिया हाथ में व कलाई के पास जैकेट में खून लग गया था जिसे वहीं पास के नाले में पानी में धो लिया था ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version