Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर टूटी सड़के, बज बजाती नालिया, सड़कों पर बिखरी गंदगी बयां कर रही...

टूटी सड़के, बज बजाती नालिया, सड़कों पर बिखरी गंदगी बयां कर रही है साफ सफाई व्यवस्था की हकीकत

0

@ कृष्ण कुमार तिवारी


आलापुर अंबेडकर नगर। नगर पंचायत जहांगीरगंज में विकास की धारा लगातार बह रही है लेकिन इसी विकास की आड़ में जगह-जगह नाकामी अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है। स्थानीय सभासद, नगर पंचायत अध्यक्ष की उदासीनता का असर लोगों पर भारी पड़ रहा है।

बता देंगे नगर पंचायत जहागीरगंज के नेवारी दूराजपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदो की उदासीनता भारी पड़ रही है। जगह-जगह गंदगी की भरमार है।  साफ सफाई के अभाव में नालियां बज बजा रही हैं तो वहीं पर जगह-जगह कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। कूड़ा सड़ने की वजह से आसपास के निवासियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। आबादी के बीच में बना अस्थाई कूड़ाघर लोगों में संक्रमित रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। संचारी रोग अभियान के तहत नाला नालियों की सफाई न होना एक तरह से विकास की पोल खोल रहा है तो वहीं पर स्थानीय निवासियों को बरसात के दिनों में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

वैसे तो नेवारी दूराजपुर के प्रत्येक वार्ड में गंदगियों की भरमार है लेकिन जिस तरह से वार्ड नंबर 6 में गंदगी है वह सोचनीय है क्योंकि वहां पर साफ सफाई न होने की वजह से नालियां अपना अस्तित्व खो चुकी है तो वहीं पर सरकारी प्राथमिक विद्यालय के आसपास जिस तरह से गंदगी फैली हुई है वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है की एक नगर पंचायत में कूड़ा ढोने वाली गाड़ी, सफाई कर्मचारी किस तरह से काम कर रहे हैं इसका अंदाजा देखने मात्र से ही लगाया जा सकता है।

वार्ड नंबर 6 के सभासद से बात करने पर उन्होंने बताया कि लगातार साफ-सफाई की जाती है लेकिन एक कचरा ढोने वाली गाड़ी मौके पर है कुछ दिनों से वह पौधा रोपण का कार्य में लगी हुई है यदि कहीं पर गंदगी होगी तो साफ सफाई करवा दी जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version