Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मतदाता जागरूकता दिवस पर अच्छा कार्य करने वाले बी एल ओ को...

मतदाता जागरूकता दिवस पर अच्छा कार्य करने वाले बी एल ओ को किया गया सम्मानित

0

जलालपुर, अंबेडकर नगर। उप जिला अधिकारी हरिशंकर लाल की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें उप जिलाधिकारी ने नये मतदाताओं को परिचय पत्र देकर उत्साहित किया। वही अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ को भी प्रशस्ति पत्र दिया ।अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ सिंगारी देवी, सरोजा देवी, रेनू पाल ,कंचन देवी, चित्रसेन सिंह समेत अन्य लोगों को भी अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया। इस मौके पर तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक  जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इससे पूर्व मतदाता शपथ बीएलओ अजहर अब्बास द्वारा छात्राओं को दिलाई गई इस मौके पर डा०मो०असद, नरगिस खातून, रोमैश खातून ,कनीज फातमा ,पार्वती समेत तमाम लोग मौजूद रहे । इसी प्रकार से नगर स्थित मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में 13 वी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया इस मौके पर कालेज मे छात्राओं के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विद्यालय प्रभारी मास्टर जफर अहमद ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओ के नाम घोषित करके प्रतिभाग करने वाले सभी छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान प्रबंधक मौलाना खालिद कासमी ने कहा कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति  को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए तभी लोकतंत्र मजबूत होगा । इस मौके पर प्रधानाचार्य गुलिस्ता अंजुम  अमीना खातून, तज्यींनआयशा, चिंता सोनी हसन जेहरा प्रज्ञा उपाध्याय संगीता राजभर ,सानिया समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version