अयोध्या। माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट का 20 वीं बार जिलाध्यक्ष बनने पर भाजपा नेता वीरेन्द्र बहादुर सिंह का भाजपा नेताओं ने लड्डू खिला कर तथा पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट के प्रदेश सम्मेलन में शनिवार को उन्हें 20 वीं बार शिक्षक संघ का जिलाध्यक्ष चुना गया था।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कमला शंकर पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक को हम पथ प्रदर्शक के रुप में देखते है। छात्रों के भविष्य का निर्माणकर्ता शिक्षक ही होता है। शिक्षको की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर दूर होनी चाहिए। जिससे उसका पूरा फोकस शिक्षण पर रहे।
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षको की अपेक्षाओं पर खरा उतरना व उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत रहने को प्राथमिकता दी जाती है। सामूहिकता के आधार निर्णय लिया जाता है। शिक्षकों की आवाज को उठाने का लगातार काम किया जा रहा है। इस कारण से लगातार शिक्षको का मिल रहा समर्थन इसका परिचायक है।
स्वागत करने वालों में भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री, जिला पंचायत सदस्य इंद्रभान सिंह, दिवाकर सिंह, कर्मवीर सिंह, सौरभ गुप्ता, नीरज ओझा, लालू, राजेश सिंह, खालिद कुरैशी डाबर सहित शामिल रहे।