अंबेडकर नगर। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता के साथ नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से नामांकन की विभिन्न गतिविधियों के स्थिति की जानकारी ली तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए नामांकन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा नामांकन हेतु किए गए सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
वहीं गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद द्वारा चार सेटों में नामांकन पत्र तथा श्रीमती नीलम सिंह प्रत्याशी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 14 प्रत्याशियों द्वारा 30 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को मूल निवासी समाज पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न, पीस पार्टी प्रत्याशी मो० असद व आजाद समाज पार्टी (का०) प्रत्याशी राजेश कुमार द्वारा दो–दो सेटों में अपना– अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। अब तक कुल सात प्रत्याशियों द्वारा 13 सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है।