Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर भरत मिलाप एवं दुर्गा पूजा महोत्सव सकुशल सम्पन्न, नगर पंचायत अध्यक्ष ने...

भरत मिलाप एवं दुर्गा पूजा महोत्सव सकुशल सम्पन्न, नगर पंचायत अध्यक्ष ने की पुष्प वर्षा

0

बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित बसखारी कस्बे का रामलीला ऐतिहासिक भरत मिलाप एवं दुर्गा पूजा महोत्सव गुरुवार को कुशलतापूर्वक संपन्न हो गया। बसखारी भरत मिलाप का आकर्षक रही झांकियां के निकलने से पहले बसखारी पुलिस ने  दल बल के साथ दिन में मजनू पिंजरा निकाल कर भरत मिलाप की रात्रि में जुटने वाली भीड़ में अश्लीलता फैलाने वाले युवकों को कड़ा संदेश दिया।

ऐतिहासिक भरत मिलाप के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता सहित कई सामाजसेवीयो ने झांकियो पर पुष्प वर्षा करते हुए अपने अपने मंच से कलाकारों एवं रामलीला  एवं दुर्गा पूजा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहयोगियों को सम्मानित भी किया। भारत मिलाप को देखने के लिए जुटने वाली  एक लाख के करीब की भीड़ के साथ भारत मिलाप को ऐतिहासिक बनाने के लिए सजे माता दुर्गा के पूजा पंडाल एवं उड़ते हुए हनुमान जी, सीता हरण का दृश्य, कृष्ण जी अपने धुन में लीन, शिवजी डामरू बजाते हुए, मछली पर राधा कृष्ण, हनुमान जी रामचंद्र जी के बाण पर , केवट की नाव पर रामचंद्र जी, बाण सैया पर भीष्म पितामह,गंगा जी शिवजी की जटा से निकलते हुए, माता-पिता के साथ श्रवण कुमार, धरतीपुत्र जय जवान जय किसान सहित कुल 14 झांकियां आकर्षण का केंद्र रही है। भरत मिलाप के दौरान बसखारी कस्बे में शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। रात्रि 12  बजे तक दुर्गा माता के सजे पंडालों में पूजा अर्चना करने के बाद राम भरत मिलाप के ऐतिहासिक दृश्य एवं आकर्षक झांकियां को देखने के लिए लाखों की संख्या में जुटी श्रद्धालुओं की अभिलाषा पूर्ण होनी शुरू हो गई।14 वर्षों तक वनवास काटने के बाद लक्ष्मण और सीता मैया, रामभक्त हनुमान जी व अन्य लोगों के साथ लौटे प्रभु श्री रामचंद्र जी का अयोध्या वासियों के साथ बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं भरत जी को हनुमान जी ने ब्राह्मण के भेष में आकर प्रभु श्री रामचंद्र जी के आगमन की सूचना दी ।जिसके बाद बसखारी बीच बाजार में बनाए गए राम भरत मिलाप गेट पर हर्षोल्लास छा गया ।और पूरा बसखारी क्षेत्र जय श्री राम के गगन भेदी नारों से गुंजमान हो उठता है। राम और भरत के गले मिलते ही आसपास के घरों से महिलाओं के द्वारा पुष्प वर्ष कर प्रभु श्री रामचंद्र जी का स्वागत किया गया। इसके बाद रामलीला समिति के संयोजक रामकुमार गुप्ता ,संरक्षक सत्यम सिंघल, अध्यक्ष राहुल गौड व अन्य आयोजक समित से जुड़े सदस्यों के द्वारा प्रभु श्री रामचंद्र जी, माता सीता ,भरत ,लक्ष्मण, शत्रुघ्न एवं हनुमान जी की आरती उतारकर भोर 4:00 के करीब इस ऐतिहासिक भरत मिलाप के दृश्य का सजीव चित्रण करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।


सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ जिले के भी आला अधिकारी भी रहे मौजूद


बसखारी बाजार में पूर्वांचल के ऐतिहासिक भरत मिलाप के दौरान जुटने वाली लाखों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरीके से मुस्तैद रही। बसखारी पुलिस ने दिन में ही भारी पुलिस का के साथ मजनू पिंजरा निकालकर मेले में किसी भी प्रकार की छेड़खानी ,अश्लीलता एवं अव्यवस्था उत्पन्न करने वालों के लिए कड़ा संदेश दे चुकी थी। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, एसडीएम टांडा शशिशेखर, क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार व क्षेत्राधिकार आलापुर राम बहादुर सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक बसखारी संत कुमार सिंह, हंसवर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे,अलीगंज राजू श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक आलापुर, थाना अध्यक्ष जहांगीरगंज अजय प्रताप यादव, थाना अध्यक्ष अहरौली सुनील पांडे, महिला थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडे,जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि, कटका थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा, मालीपुर थाना अध्यक्ष, बसखारी उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह, विनय सिंह सहित लगभग 10 थानो की पुलिस एवं भारी संख्या में पीएससी,होम होमगार्ड के जवान पूरी रात मेले में भ्रमण करते रहे।


नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ समाजसेवियों एवं रामलीला आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने झांकियां पर पुष्प वर्षा एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित


बसखारी कस्बे में ऐतिहासिक भरत मिलाप के के दौरान निकाली गई झांकियो पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, रामलीला समिति के संयोजक रामकुमार गुप्ता, संरक्षक सत्यम सिंघल, अध्यक्ष राहुल गौड आदि रामलीला समित से जुड़े सदस्यों पदाधिकारी एवं नगर पंचायत क्षेत्र के सभासदों के साथ कई  सांभ्रात नागरिकों ने अलग-अलग मंच बनाकर झांकियां पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। एवं झांकियां को बनाने वाले कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। इस दौरान नगर क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था भी नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर सुदृढ़ रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version