Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मनाया गया बाबा साहब का जयंती समारोह

मनाया गया बाबा साहब का जयंती समारोह

0

अयोध्या। मंगलवार भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती समारोह राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या विधानसभा युनिट के तत्वावधान में शान्तीपुर के शिव उदय सेवा संस्थान में मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष बी एल प्रेमी, अवध क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल एवं जिलाध्यक्ष बलराम यादव उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता एससी एसटी प्रकोष्ठ अवध जोन अध्यक्ष बेचूलाल ज्ञान व संचालन कार्यक्रम संयोजक जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा ने किया। इस अवसर पर बी एल प्रेमी, चौधरी रामसिंह पटेल ने बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

बी एल प्रेमी ने बाबा साहब ने कहा कि अंबेडकर जी ने भारतीय संविधान का निर्माण किया देश के गरीबों मजदूरों किसानों पिछड़ों दलितों के लिए संविधान में तमाम हक अधिकार दिया। सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था किया। देश के आम नागरिकों को वोट देने का अधिकार दिया।

अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि डॉ अंबेडकर छूआ छूत पाखंडवाल के घोर विरोधी थे। अंबेडकर, चौधरी चरण सिंह, सरदार वल्लभभाई पटेल ने हमेशा गांव गरीब किसानों का ख्याल रखा। जिलाध्यक्ष बलराम यादव बलराम यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बाबा साहब की उपलब्धियों की चर्चा की।

कार्यक्रम को नेतराम वर्मा, अनूप वर्मा, देवता प्रसाद पटेल, राम करन मतमंग, गंगाराम कनौजिया, रामनेवल वर्मा, रामजनम वर्मा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर युवा रालोद जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, राम-लक्ष्मण कोरी, सुरजीत वर्मा, अजीत वर्मा,करियाराम वर्मा श्रीराम वर्मा, आत्माराम वर्मा,रमेश वर्मा, रामचन्दर कनौजिया, राममनोहर वर्मा,विजय शंकर वर्मा, देवेन्द्र शंकर वर्मा,राम गोपाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version