Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एक सितम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगा आयुष्मान भवः अभियान

एक सितम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगा आयुष्मान भवः अभियान

0

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सितम्बर से 31 दिसम्बर तक आयुष्मान भव विशेष अभियान के सम्बंध में बैठक आयोजित किया गया। चार माह तक चलने वाले अभियान से हर घर तक पहुंचकर सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में शामिल किया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार आयुष्मान भवः अभियान एक सितम्बर से 31 दिसम्बर तक आयोजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि आयुष्मानभवः अभियान के दौरान आयुष्मान आपके द्वार आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला, आंगनवाड़ी एवं शासकीय शालाओं में बच्चों की स्क्रीनिंग, आयुष्मान ग्राम व वार्ड पंचायत, सेवा पखवाड़ा इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जायेगी । उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार तीन के तहत विशेष अभियान एक सितम्बर से संचालित कर पात्रहित ग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी चिकित्सा अधिकारियों की निर्देशित किया गया कि इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, समस्त एमओआईसी तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version