अयोध्या। राम मंदिर में राम लला की प्राणप्रतिष्ठा से पहले शहर की सड़कें हो या इमारतें या फिर रेलवे स्टेशन सभी को राममय बनाने की तैयारी चल रही है। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या में आते ही श्रीराम से जुड़े प्रसंग देखने को मिले। एक ओर जहां रामपथ पर दुकानों के शटर पर विभिन प्रकार के प्रतीक चिन्ह देखने को मिल रहे है। वहीं मकान और दुकानों पर भी एक ही तरह की आकृति उकेरी जा रही है। प्राणप्रतिष्ठा को लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन नये रूप में देखने को मिलेगा।
रेलवे के वरिष्ठ खण्ड अभियंता हरीश यादव ने वार्ता में बताया कि अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन को एक करोड़ की लागत से दिव्य भव्य रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंट स्टेशन के सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। जिसमे यात्री शेड़, शौचालय, वाटर बूथ के साथ स्टेशन की दीवालों पर रामायण कालीन चित्रों की पेटिंग होगी। तैयारी आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्राणप्रतिष्ठा को लेकर की जा रही है। रेलवे के अधिकारी जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों के संपर्क में है। यात्रियों की संख्या के आधार पर तैयारी चल रही है। अभी यात्री शेड़, वाटर बूथ व शौचालय की संख्या अभी तय नहीं है। जिसका आकलन लगातार किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि अयोध्या में आने वाले सभी यात्रियों को बेहतर सुविधा दें सके।