Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या विश्व एड्स दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान

विश्व एड्स दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान

0

अयोध्या। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान व सेल्फी प्रोग्राम का उद्घाटन सीएमओ डॉ. बृज कुमार ने किया। प्रताप सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी प्रोग्राम व जागरूकता अभियान चलाया। कैंडल मार्च निकालते हुए लोगों को एचआईवी संक्रमण, नशे के प्रति सावधानी, सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।

  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बृजकिशोर ने कहा कि आज के कार्यक्रम में जागरूकता फैलाने का एक  प्रयास किया। युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन करने का भी प्रयास किया। कार्यक्रम के माध्यम से हम ने देखा कि शिक्षा और संवेदनशीलता का समन्वय कैसे युवा पीढ़ी को सफलता की ओर मोड़ने में मदद कर सकता है। आने वाले समय में इसी तरह के और शिक्षा से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन करना और युवा पीढ़ी को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना अत्यंत आवश्यक है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संदीप शुक्ला ने कार्यक्रम में बताया कि असुरक्षित इंजेक्टेड ड्रग का उपयोग शरीर को कैसे हानि पहुंचा सकता है। यह एचआईवी संक्रमण एवं हेपेटाइटिस बी, सी रक्त संचारित रोग की ओर ले जा सकता है। युवाओं के लिए बहुत अधिक तनावपूर्ण जीवनशैली और सहयोगी दोस्तों की दबाव में आने की चिंता एक गंभीर समस्या है, और इस प्रकार की नकारात्मकता जीवन के गलत मार्ग को खोल सकती है।

इस दौरान डीएचईआईओ डीपी सिंह, दीपाली मौर्य, टी.आई रियोजना प्रबंधक रिंकू सिंह, लक्ष्मण, काउंसलर उमा कसौधन ,सुरक्षा क्लीनिक काउंसलर रमेश पांडे, अंगद शर्मा ,काउंसलर स्वाति श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा, अतुल यादव, मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version