अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के वार्षिक चुनाव में अरुण कुमार सिंह को लगातार 11 वी वहीं बार निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया l कौमी इंटर कॉलेज के अबूजर अंसारी को निर्विरोध जिला मंत्री चुना गया l कोषाध्यक्ष पद पर अजय द्विवेदी, संगठन मंत्री के पद पर पन्नालाल सरोज ,आय ब्यय निरीक्षक के पद पर मनोज कुमार सिंह, संरक्षक के पद पर सुशील कुमार सिंह, नौ बार के जिला मंत्री रहे आशा राम वर्मा को जिला संयोजक के रुप में निर्वाचित किया गया l उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अयोध्या के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह मौजूद रहे l जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया l जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि समस्त शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व की भांति संघर्ष जारी रखूँगा और किसी भी हालत में शिक्षको के सम्मान की रक्षा करूंगा l