जलालपुर अम्बेडकरनगर। सीमित संसाधनों के बीच मेधावी ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।मेधावी की इस सफलता पर समाजसेवियों और परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।
जलालपुर रामगढ़ मार्ग निवासी डॉ एसके चौहान और विद्यावती चौहान के सुपुत्र युवराज चौहान ने तीसरे प्रयास में मनचाही सफलता प्राप्त की।ऑल इंडिया 3261 रैंक लाने वाले युवराज ने 12 वीं की परीक्षा के बाद कोचिंग और तैयारी के लिए लखनऊ का रुख किया था, लेकिन कोरोना काल में घर लौट आए और बिना कोचिंग के ही नीट परीक्षा क्रैक करने का बीड़ा उठाया। ऑनलाइन पढ़ाई कर दो बार सेलेक्शन होने के बावजूद मनचाहा कोर्स न मिलने के कारण दाखिला नहीं लिया।इस बार मेहनत रंग लाई और एमबीबीएस में दाखिले का सपना साकार हुआ।अपने अभिभावकों को सफलता का श्रेय देने वाले युवराज का सपना मेडिकल के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाना और देश की सेवा करना है।इनकी सफलता पर समाजसेवी इसहाक अंसारी,धीरेंद्र यादव,डॉ अनिल यादव,डॉक्टर संजीव, मनोज यादव,सुरेंद्र शर्मा,श्याम सुंदर यादव,प्रेम नारायण मौर्य आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।