मिल्कीपुर,अयोध्या। गुरुवार को मिल्कीपुर तहसील स्थित अधिवक्ता भवन में बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष रमेश पांडेय, उपाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्र, महामंत्री सूर्य नारायण द्विवेदी सहित श्रीप्रकाश पांडेय, रामसवांरे, जितेंद्र कुमार सिंह, शशिभूषण मिश्र, संदीप शुक्ल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि अधिवक्ता देश की रीढ़ है स्वतंत्रता संग्राम में अधिवक्ताओ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जेल भी गए। डा. राजेन्द्र प्रसाद ने स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई। अधिवक्ता का दायित्व है की निष्पक्ष रूप से अपने मुअक्किल को न्याय दिलाये। न्यायाधीश दोनों पक्षों को सुनकर आदेश करता है उसका सम्मान हमें करना चाहिए।
समारोह में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता देश की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है देश को आजाद कराने में महात्मा गांधी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सरदार वल्लभभाई पटेल आदि महापुरुषों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई यह लोग भी अधिवक्ता थे अधिवक्ता ही समाज के कमजोर व मजबूर लोगों को कानूनी सहायता प्रदान कर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत 21वीं सदी में दुनिया का सिरमौर बनेगा वह सपना आज पूरी तरह साकार होता दिख रहा है विकसित भारत की कल्पना साकार हो रही है हमारी पीढ़ियों ने 500 वर्षों तक जिस सम्मान के लिए संघर्ष किया था वह आज पूरा हुआ है अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का सपना साकार हुआ है आपको तय करना है कि आने वाली पीढियों को कैसा भारत देना है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के संसदीय चुनाव में जो गलती हुई है उसकी भरपाई मिल्कीपुर के उपचुनाव में करने की आवश्यकता है ।
अयोध्या महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ता नीति निर्धारक होता है समाज व देश कैसे आगे बढे इसके लिए अधिवक्ता है नीतियां बनाते हैं जिस पर लोग चलते हैं गरीबों मजलूमों को न्याय कैसे मिले इसकी रूपरेखा भी अधिवक्ता ही तैयार करता है। अयोध्या में एक राजनीतिक दुर्घटना संसदीय चुनाव में हुई थी अयोध्या हमारी संस्कृति का केंद्र बिंदु है इस पर कुठाराघात हुआ अयोध्या के लोगों को सोचना होगा कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो।
शपथ ग्रहण समारोह में ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश अनुज सिन्हा, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, बार एसोसिएशन फैजाबाद के अध्यक्ष सूर्य नरायन सिंह व महामंत्री गिरीश चंद तिवारी मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, लल्लू प्रसाद तिवारी, अमरजीत सिंह, अजय तिवारी, अशोक मिश्र, सतीश तिवारी, कालिका तिवारी सहित अधिवक्ता व भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन फैजाबाद के अध्यक्ष सूर्य नरायन सिंह व संचालन अरविंद पाण्डेय ने किया।