Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर आचार संहिता के समाप्त होने के बाद, आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस,...

आचार संहिता के समाप्त होने के बाद, आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस, फरियादियों की रही भीड़

0

जलालपुर अंबेडकर नगर।  चुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार को पुनः थानो पर  समाधान दिवस का आयोजन प्रारंभ हो गया जहां फरियादियों की भीड़ उमड़ी रही। जल निकासी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा के साथ मारपीट के कई मामले आए।मालीपुर थाना पर थानाध्यक्ष के द्वारा जनसुनवाई की गयी। राम जानकी मंदिर के पुजारी बाबा अशोक दास मंदिर के आसपास फैली गंदगी और अतिक्रमण,तिकमलपुर के पूर्व प्रधान रमा शंकर तिवारी चकमार्ग पर अवैध निर्माण, सल्लाहपुर के गंगा सागर शुक्ल सहन के सामने रखे गए कूड़ा करकट को हटवाने,बीबीपुर भूसौली के राम मूरत पाल खतौनी की जमीन से अवैध अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई। यहां कुल तीन लेखपाल के अलावा अन्य कोई कानूनगो अथवा अधिकारी मौजूद नहीं रहे।जलालपुर कोतवाली में एसडीएम की मौजूदगी मे कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने जन सुनवाई किया। यहां कुल 10 शिकायते आई जिसमे 5 राजस्व और 4 पुलिस विभाग से संबंधित रही।मौके पर चार मामले को निस्तारित कर दिया गया।पुलिस ने तीन शिकायतो पर जहां मुकदमा दर्ज करने का आदेश वही गंजा मोहल्ला के दुष्यंत कुमार, भाऊ कुंवा के राम जनम, अशरफपुर भुवा के लाल चंद,राम सजीवन मंगुराडिला और सिपाह सुनील कुमार के विवाद को टीम गठित कर निस्तारण का निर्देश दिया गया।जैतपुर थाना मे थानाध्यक्ष वन्दना अग्रहरि द्वारा जनसुनवाई किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version